Top best Tareef Shayari 2 line for beautiful girl in hindi with image खूबसूरती की तारीफ शायरी

Top best Tareef Shayari 2 line for beautiful girl in hindi with image खूबसूरती की तारीफ शायरी के लिए आप बिलकुल सही स्थान पे आए है यहां पे आपको मिलेगी ज्यादा से ज्यादा शायरी जिसे सुना कर आप अपनी गर्लफ्रेंड को खुश कर सकते है

प्यार बहुत खूबसूर होता है
बस सही इंसान से होना चाहिए
किन शब्दों में लिखूं तेरे कमी को
बस तेरे बिना हर दिन अधूरा सा लगता है
कल रात जब मैने अपने दिल से तेरा रिश्ता पूछा 
तो दिल से एक आवाज आती है जितना में उनका हु उतना तेरा भी नहीं
काश तुम मेरी याद में कुछ ऐसे उलझ जाओ
यहां मैं तुम्हारे बारे में सोचूं और तुम वहां समझ जाओ !!!
इंतजार तो सिर्फ तुम्हारा है 
ये भीड़ तो बेवजह मेरे पीछे पड़ी है !!!
कुछ लड़कियां बिना Makup
के भी बहुत खूबसूरत लगती हैं
देख क्या रही हो..! आप की ही बात कर रहा हूं
मैं तो बहुत सीधा लड़का हूं 
मगर तुम्हारी खूबसूरती मुझे बिगाड़ रही हैं..!!
तेरी मुस्कान की क्या बात कहूं
जैसे चांदनी में फूल खिला हो।
तेरी आँखों में बसी है जादूगरी,
देखने वाला बस देखता रह जाए।
तेरा हुस्न तो कुदरत का करिश्मा है
तुझे देखकर हर दिल तुझ पर फ़िदा है।
तुझे पाने की चाहत में हर पल गुज़रता है
तेरी यादों में खोया राहु हूँ ये दिल चाहता है
जिंदगी चाहे जैसी भी चल रही हो
खुश हूं कि तुम मेरे साथ हो
मोहब्बत भी क्या अजीब बीमारी है
जिंदगी हमारी है
पर तलब तुम्हारी है
जिसको देखा नहीं कई दिन से
वो है दिल मे कही कई दिन से
जाने कैसी नज़र पड़ी उसकी
मै वाहि का वही कई दिन से
निगाह उठती ही नहीं किसी और की तरफ
एक शख्स का दीदार मुझे पाबंद कर गया
झूठों के बिच में मै सच बोल बैठा 
वो नमक का शहर था
और मै अपने जख्म खोल बैठा
चांद सितारे फूल परदे  शाम सवेरा एक तरफ
तेरा हंसना तेरी बाते तेरा चेहरा एक तरफ
तुम्हारा साथ 
चंद लम्हों की बातें
और कुछ पल का मस्कुराना
मेरा हर दिन खूबसूरत बना देता है

Shadab sahil

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top